बेअदबी मामलों में इंसाफ़ दिलाने बारे चन्नी का बयान कांग्रेस का केवल चुनावी स्टंट:- कुंवर विजय प्रताप सिंह

Spread the love

कुंवर विजय प्रताप सिंह के इस्तीफे से लेकर कैप्टन अमरिन्दर सिंह के इस्तीफे तक के सफ़र में कांग्रेस के मंसूबे बेनकाब – जीवन जोत कोर

चेहरा बदल कर कांग्रेस पंजाबियों को भटका नहीं सकती – पूर्व आई जी

अमृतसर, 22 सितंबर(राजिंदर धानिक) बेअदबी मामलों में इंसाफ़ दिलाने बारे पंजाब के नये मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी कांग्रेस का केवल एक चुनावी स्टंट है क्योंकि अब से लेकर पिछले साढ़े चार सालों से पंजाब में कांग्रेस की ही सरकार है जिसका चन्नी बतौर कैबिनेट मंत्री के इलावा उनके साथ नये चुने गए दोनों उप मुख्यमंत्री न सिर्फ़ कैबिनेट का अहम हिस्सा रहे हैं बल्कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के बहुत ज़्यादा करीबी रहे हैं अगर इन सभी की नीयत साफ़ होती तो अब तक बेअदबी और बरगाड़ी मसलों का हल करके आरोपियों को सजा हो जानी चाहिए थी। इन शब्दों का प्रगटावा पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने आज आम आदमी पार्टी ज़िला प्रधान (शहरी) मैडम जीवनजोत कौर के नेतृत्व में करवाई गई प्रैस कान्फ्रेंस दौरान किया। इस मौके पूर्व आई जी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुआ कहा कि कांग्रेस ने पिछले साढ़े चार सालों से मुख्यमंत्री और पार्टी का मुख्य चेहरा रहे अमरिन्दर सिंह को बहुत ही बेआबरू करके मुख्यमंत्री के पद से उतारना सिर्फ़ अपनी, नाकामियो को छिपाने की एक असफल कोशिश है। बातचीत दौरान पूर्व आई जी ने कहा कि उन्होंने जो इस्तीफ़ा दिया है उस इस्तीफ़े का कारण भी यह सरकार ही है, उन्होंने कहा कि 9अप्रैल को कोटकपूरा फायरिंग का चालान पेश किया गया था परन्तु उस दिन एडवोकेट जनरल मैडीकल छुट्टी पर चले गए थे जबकि पिछले चार सालों में उन्होंने कोई छुट्टी नहीं ली थी और यह सब मौजूदा सरकार को पता था और इसकी आगे वाली तारीख़ भी ली जा सकती थी परन्तु एक राजनैतिक परिवार जिस पर आरोप लगता था को बचाने के लिए जो कि उस समय मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के पदों पर भी रहे थे, उनको फ़ायदा देने के लिए अंदर खाते मिलीभुगत की गई और चालान रद्द करवाया गया। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि कुदरत का भी अपना ही करिश्मा होता है 13 अप्रैल को जब उन्होंने अपना इस्तीफ़ा दिया था उन्होंने अपनी अपील श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी की अदालत में डाल दी थी और कहा थी कि इस का फ़ैसला भी वह परमात्मा ही करेगा। उन्होंने कहा जब बरगाड़ी में बेअदबी और कोटकपूरा का गोली अध्याय हुआ उस समय मौजूदा सरकार विपक्ष में थी और इसी मुद्दे को उठा कर ही कांग्रेस सरकार होंद में आई थी,परन्तु होंद में आने के बाद निष्पक्ष रूप में जांच हुई और हम चालान के तौर पर रिपोर्ट माननीय अदालत को भेज दी,परन्तु राजनैतिक मिलीभुगत करके इस चालान को खारिज करवाया गया, क्योंकि एक एक सबूत उस रिपोर्ट में है, और इन सबूतों के आधार पर ही दोषियों को सज़ा मिलनी थी,उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी अपील माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के दुगुना बैंच में भी की है,यह इन्साफ और सविधान का कत्तल है, कांग्रेस और अकाली सरकार आपस में मिली हुई है और आगे विधानसभा चुनावों में भी इन अपनी, राजनैतिक सांझा निभानी थी।। परन्तु कांग्रेस सरकार ने गुरू साहब की बेअदबी करने वाले दोषियों को सज़ा न देना भी कुदरत की तरफ से दी गई सज़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाब एक शांतिपूर्वक राज है कभी इसको आई एस आई के साथ जोड़ा जाता है कभी बार्डर एरिया में टिफ़िन बम का हवाला दिया जाता है,

इस मौके ज़िला प्रधान शहरी मैडम जीवनजोत कौर ने कहा कुंवर विजय प्रताप सिंह के इस्तीफे से लेकर कैप्टन अमरिन्दर सिंह के इस्तीफे तक के सफ़र में कांग्रेस के मंसूबे बेनकाब हुए हैं,उन्होंने कहा कि अब लोग मन बना लिया है और 2022 पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आयेगी और सत्ता आम लोगों के पास होगी और आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर बरगाड़ी में बेअदबी और कोटकपूरा के गोली अध्याय के दोषियों को सज़ा दी जायेगी। इस मौके लोक सभा इंचार्ज इकबाल सिंह भुल्लर,ज़िला सचिव प्रभबीर सिंह बराड़, प्रैज़ीडैंट अरविन्द पाल सिंह चट्ठा मौजूद थे।


Spread the love
RELATED ARTICLES
Share
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads