सावधान ! प्राईवेट अस्पताल पर नगर निगम की होगी कार्यवाही, तैयारी मुकंमल

Spread the love

इशतेहारबाज़ी के लिए लगाए गए उतारे जाएंगे लाईटों वाले बोर्ड
गुरू नगरी की दीवारों को गंदा करने वाली 7 संस्थायों apr होगी कारवाई
अमृतसर,25 अक्तूबर (राजिंदर धानिक)- महानगर में ग़ैर कानूनी विज्ञापन बोर्ड लगाने और गुरू नगरी की दीवारों पर पोस्टर लाने वालों की शामत आनी शुरू हो चुकी है। कानून का उल्लंघन करने वालों को नगर निगम अमृतसर को नोटिस जारी किये जा रहे हैं। आने वाले दिनों में कई प्राईवेट अस्पतालों पर भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। मेयर करमजीत सिंह रिंटू, कमिशनर मलविन्दर सिंह जगी के आदेशो के बाद विज्ञापन विभाग के अधिकारी सुशांत भाटिया की देख -रेख में विज्ञापन पालसी 2018 और विज्ञापन बाईलाज़ 2018 के अंतर्गत गलत तरीको के साथ लाईटों वाले बोर्ड लगाने वालों के बोर्ड इमारतें से उतारे जाने की प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है। करीब 10 प्राईवेट अस्पतालों को नोटिस और रिमाईंडर देने के बावजूद निगम विभाग के आदेशो को नज़र अंदाज़ करने वाले के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जा रही है। शहर की अलग अलग सड़कों की दीवारों,फ्लाईओवर, पिलरों पर अलग -अलग अदारों,दुकानों,संस्थायों की तरफ से पोस्टर लगा कर गुरू नगरी को गंदा करने वालों पर भी कानूनी कार्यवाही करते कानूनी नोटिस भेजे जा रहे हैं। पंजाब म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 1976 के अंतर्गत कार्यवाही करते प्रापरटी टैकस एक्ट 2010 अंडर शैकशन 425 426 427 आफ आई.पी. सी, अंडर शैकशन 323 के अंतर्गत शिकंजा कसा जायेगा।

प्राईवेट अस्पतालों के बोर्ड उतारने के लिए होगी कारवाई
__________
महानगर में लाइट वाले बोर्ड इमारत पर लगाने वाले 10 अस्पतालों और कानूनी कार्यवाही करते बोर्ड उतारे जाएंगे। विज्ञापन विभाग के अधिकारी सुशांत भाटिया मुताबिक नोटिस और रिमांइडर देने के बाद भी आदेशो को नज़र अंदाज़ करने वालों के लाईटों वाले बोर्ड उतारने के लिए कार्यवाही मुकम्मल की जा रही है। जिन अस्पतालों के बोर्ड उतारे जाएंगे उनमें देव अस्पताल,बाजवा अस्पताल,सुखबीर अस्पताल,प्रकाश अस्पताल,प्रिंजा आई अस्पताल,फलोरम अस्पताल,अकाशदीप अस्पताल,कॉर्पोरेट अस्पताल,केयर एंड क्यूर मैडीसिटी अस्पताल, मैडीसिटी अस्पताल ख़िलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।

इन प्राईवेट अस्पतालों पर भी हो सकती है कारवाई
________
लोकें का ध्यान अपने प्राईवेट अस्पतालों की तरफ आकर्षित करने के लिए इमारतों पर लगाए गए लाईटों वाले बोर्डों के ख़िलाफ़ इन अस्पतालों पर भी कार्यवाही की जा सकती है। जिनमें से लाईफ़ केयर अस्पताल, गुम्बर आई सैंटर, न्यू भंडारी अस्पताल, ओहरी अस्पताल,हरगुण अस्पताल, जय कमल आई अस्पताल,सिमरन चायलड केयर,रणजीत अस्पताल, अपैकस अस्पताल, मनोकामना सैंटर,श्री अमृतसर डायगनोस्टिक सैंटर,न्यु लाईफ़ अस्पताल,प्रीत अस्पताल, डी एम डायगनोस्टिक सैंटर को भी नोटिस और रिमायंडर जारी किये जा रहे हैं।

शहर को गंदा करने वाली इन संस्थायों पर होगी कारवाई
______
इशतेहारबाजी के लिए जगह -जगह पर पोस्टर लगाकर शहर को गंदा करने वाली इन संस्थायों पर भी कानूनी कार्यवाही के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं। पंजाब म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट और प्रॉपर्टी एक्ट के अंतर्गत इन संस्थायों को भी नोटिस भेजने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।  जिन को नोटिस भेजे जाएंगे उनमें से यूनिवर्सल आई.टी.आई,मैडीकोम आयुर्वैदिक सैंटर,आईलैटस इंटागलोबल प्राईवेट लिमटिड,युग इंटरनैशनल कॉस्मेटिक स्कूल,ऐच.ऐस ब्रदर्स इमीग्रेशन सर्विस प्रईवेट लिमटिड,अमृतसर ग्रुप आफ कालेज,खरबन्दा ऐयूकेयर को प्रॉपर्टी टैकस एक्ट 2010, अंडर शैकशन 425 426 427 आफ आई पी सी, अंडर सैकशन 323 के अंतर्गत नोटिस भेजे जा रहे हैं।

शहर गंदा करने वाले नहीं बखशे जाएंगे: सुशांत भाटिया
____
विज्ञापन विभाग के अधिकारी भी सुशांत भाटिया ने लाईटों वाले बोर्ड लगाने वाले प्राईवेट अस्पतालों और शहर को गंदा करते दीवारों पर पोस्टर लगाने वाली संस्थायों के ख़िलाफ़ कार्यवाही पर सवाल के जवाब में कहा कि करीब 10 प्राईवेट अस्पतालों की इमारतो पर लगाए गए लाईटों वाले बोर्ड उतारे जाएंगे। करीब एक दर्जन से अधिक अस्पतालों को लाईटों वाले बोर्ड उतारने सम्बन्धित नोटिस जारी किये जा रहे हैं। गुरू नगरी को गंदा करने वाली संस्थायों को कानूनी नोटिस भेजे जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि गलत और गैरकानून्नी तरीको के साथ इशतेहारबाज़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।


Spread the love
RELATED ARTICLES
Share
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads