पंजाब के मुद्दे एक -एक करके हल किये जाएंगे – चन्नी अब बारी केबल नैटवर्क की

Spread the love

ब्यास में 10 करोड़ की लागत के साथ बनेगी आई.टी.आई.

नगर पंचायत बाबा बकाला साहिब के लिए पाँच करोड़ और पंचायतों के लिए 10 करोड़ देने का ऐलान

‘आप’और अकाली -भाजपा ने झूठे वायदे करके पंजाबियों के साथ किया धोखा

अमृतसर, 20 नवंबर (पवित्र जोत ) : पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया कि पंजाब के साथ सम्बन्धित सभी मुद्दों को एक -एक कर कर हल किया जायेगा और पंजाब सरकार का अगला लक्ष्य ‘केबल नैटवर्क ’ है और इस सम्बन्ध में जल्दी ही कार्यवाही की जायेगी। कल्याणकारी पहलकदमियो और स्कीमों प्रति अपने दृढ़ संकल्प को दुहराते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार ने महत्वपूर्ण सैकटर ख़ास तौर पर बिजली, रेत और बजरी की सस्ती दरों पर निर्विघ्न स्पलाई, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों घटाने, बिजली दरों में कटौती करने समेत कई लोग समर्थकी कदम उठाए हैं। बिजली दर 3 रुपए प्रति यूनिट कम की है। ब्यास में हलका विधायक  संतोख सिंह भलाईपुर की तरफ से करवाई पूरा रैली को संबोधन करते उन्होंने कहा कि बेअदबी के मामलों को भी पहल के आधार पर लिया जा रहा है जिससे असली दोषियों का पर्दाफाश करके जल्द से जल्द कानून के कटघरो में लाया जा सके।

सत्ता के मुद्दे पर लोगों को मूर्ख बनाने के लिए आम आदमी पार्टी और अकाली -भाजपा गठजोड पर बरसते मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि इन पार्टियों ने झूठे वायदे करके पंजाबियों को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि मुफ़्त बिजली देने का ‘आप ’ का ऐलान सरासर झूठ हैं। उन्होंने कहा कि जो बिजली हम 2.38 रुपए की दर के साथ खरीद रहे हैं अकाली सरकार वह 17.38 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब के साथ खरीद रही थी। इस तरह पिछली अकाली -भाजपा सरकार ने सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का भारी नुक्सान पहुँचाया है। पीपीए और सौर ऊर्जा समझौतों की आड़ में 1700 करोड़ रुपए सालाना का सरकार को चूना अकाली भाजपा सरकार लगाती रही है, जोकि मौजूदा सरकार द्वारा बड़े जनतक हितों में रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केबल नैटवर्क साथ-साथ बेअदबी के मामलों को पहल के आधार पर हल जा रहा है और जल्दी ही ठोस कार्यवाही शुरू की जायेगी जिससे आम लोगों को राहत प्रदान की जा सके और असली दोषियों को पकड़ा जा सके।

तीन खेती कानूनों पर केंद्र सरकार पर बरसते मुख्यमंत्री चन्नी ने ज़ोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री ने काले कानूनों को वापिस लेकर कुछ भी असाधारण नहीं किया बल्कि इसमें जानबूझ कर बहुत देरी की गई थी।किसानों ने आंदोलन दौरान बहुत दुख बरदाश्त करे और इस संघर्ष में अपनी जानें भी गवाई। उन्होंने लोगों को इन पार्टियों के अपवित्र मंसूबों से सचेत रहने की चेतावनी भी दी।

ब्यास, बाबा बकाला और आस पास के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने का ऐलान करते मुख्यमंत्री  चन्नी ने कहा कि ब्यास में 10 करोड़ रुपए की लागत के साथ एक आई.टी.आई. जल्दी ही शुरू हो जायेगी। उन्होंने विधान सभा हलके की पंचायतों के लिए 10 करोड़ और नगर पंचायत बाबा बकाला साहिब के लिए 5करोड़ रुपए विकास कामों के लिए देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने रईआ के विकास कामों के लिए 2करोड़ रुपए देने साथ-साथ डिप्टी कमिशनर अमृतसर को रईआ से डेरा बाबा नानक तक चार मार्गी सड़की संपर्क के लिए ज़मीन ऐकुआइर करने के बदले वाजिब दर के साथ एक विस्तारित प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने बाबा बकाला और सठ्याला मंडियों के लिए शैड्डों का ऐलान करने के इलावा इलाको में 10 किलोमीटर लम्बी सड़क और उचित जगह पर स्टेडियम बनाने का ऐलान किया गया है।
इस मौके उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, विधायक संतोख सिंह भलाईपुर, तरसेम सिंह डी.सी., मार्केट समितियों के चेयरमैन बलकार सिंह, पिन्दरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह ढिल्लों और युवराज सिंह आदि उपस्थित थे।


Spread the love
RELATED ARTICLES
Share
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads