मैडीकल कालेजों की फीसों के विरोध में ‘आप’ के यूथ विंग ने मंत्री सोनी के घर का किया घेराव

Spread the love

  • जब तक फीस वृद्धि का फैसला वापस नहीं लेते तब तक मंत्री का नहीं छोड़ेंगे पीछा- मीत हेयर

  • ‘आप’ यूथ विंग के रोष प्रदर्शन में सैंकड़े नौजवानों ने लिय भाग

अमृतसर (पवित्रजोत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के यूथ विंग ने राज्य सरकार द्वारा मैडीकल कालेजों / यूनिवर्सिटियों की फीसों में किए गए अंधाधुन्ध वृद्धि (77 प्रतिशत तक) का जोरदार विरोध करते हुए बुधवार को यहां रानी का बाग में स्थित डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओ.पी. सोनी की कोठी का घेराव किया, हालांकि मंत्री ओ.पी. सोनी प्रात:काल ही घर से निकल गए थे।
‘आप’ यूथ विंग के इंचार्ज और विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, सीनियर पार्टी नेता व विधायक अमन अरोड़ा और यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिद्धू और माझा जोन के अध्यक्ष सुखराज सिंह बल्ल के नेतृत्व में हुए इस रोष प्रदर्शन में सैंकड़े नौजवानों और स्थानीय नेतागणों ने भाग लिया। पुतलीघर स्थित डीटीओ दफ्तर से ‘आप’ प्रदर्शनकारियों ने ओ.पी. सोनी की कोठी की तरफ कूच किया परन्तु भारी संख्या में तैनात पुलिस फोर्स ने ‘आप’ की यूथ ब्रिगेड को मंत्री की कोठी से थोड़ी दूरी पर रोक लिया, जहां उन्होंने पंजाब की कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार और मंत्री सोनी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मीत हेयर ने सरकार पर बरसते कहा कि बादलों की तरह कैप्टन सरकार ने भी प्राईवेट मैडीकल एजुकेशन माफिया के समक्ष घुटने टेक कर आम घरों के होनहार बच्चों के डाक्टर बनने के सपने को चूर-चूर कर दिया है, क्योंकि दलित-गरीब या कम आमदनी वाले परिवारों के बच्चे तो दूर मध्य वर्ग से सम्बन्धित अच्छे खाते-पीते घर भी इतनी महंगी फीस अदा नहीं कर सकते। मीत हेयर ने कहा कि यदि दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपने मैडीकल कालेजों में एम.बी.बी.एस की 5 वर्षों की पढ़ाई सिर्फ 20-22 हजार रुपए में करवा सकती है तो पंजाब में यही फीस लाखों रुपए में क्यों वसूली जाती है। उन्होंने कहा कि बेशक मंत्री ओ.पी. सोनी आज घर छोड़ कर भाग गए है, परंतु जब तक फीसों में बे-हिसाब वृद्धि वापस नहीं ली जाता, तब तक ‘आप’ की यूथ ब्रिगेड मंत्री सोनी और कैप्टन सरकार का पीछा नहीं छोड़ेगी।
इस मौके अमन अरोड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ में सरकार ने लगभग 750 करोड़ रुपए शराब और 250 करोड़ रुपए रेत माफिया का छोड़ सकती है तो डाक्टर बनने के इच्छुक पंजाब के नौजवान लडक़े-लड़कियों को 10 करोड़ रुपए की रियायत क्यों नहीं दी जा सकती? अमन अरोड़ा ने कहा कि डाक्टरी पढ़ाई के लिए फीसों में बेतहाशा वृद्धि ने कोरोना वायरस के दौरान कांग्रेस के डाक्टरों के प्रति हमदर्दी भरे दिखावे की हवा निकाल दी है।
‘आप’ विधायक ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष को घेरते कहा कि ‘बोले सो निहाल और जै घोष’ के नारों के साथ डाक्टरों के नाम पर सुर्खियां बटौरने वाले सुनील जाखड़ आम घरों के बच्चों की पहुंच से दूर की डाक्टरी पढ़ाई के मुद्दे पर अब क्यों चुप हैं?
इस मौके मनजिन्दर सिंह सिद्धू, सुखराज सिंह बल्ल और दिनेश चड्ढा ने ऐलान किया कि जब तक सरकार फीसों में अंधे वृद्धि वाले लोक विरोधी फैसले को वापस नहीं लेगी तब तक पंजाब भर में सरकार को ‘आप’ यूथ विंग का विरोध सहना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार ने फीसों में की वृद्धि वापस न लिया तो 2022 में ‘आप’ की सरकार बनने पर पंजाब में दिल्ली की तरह डाक्टरी शिक्षा हर होनहार और होशियार बच्चों को दिलाई जाएगी, बेशक वह कितने भी गरीब परिवार से क्यों न सम्बन्धित हों।
इस मौके माझा जोन के प्रधान कुलदीप सिंह धालीवाल, शहरी प्रधान अशोक तलवार, को-प्रधान रजिन्दर पलाह, हलका इंचार्ज डाक्टर इन्दरपाल, सरबजोत सिंह, मनीष अग्रवाल, दलबीर सिंह टोंग, हरभजन सिंह, यूथ विंग के जिला प्रधान वेद प्रकाश बबलू, सीनियर ‘आप’ नेता पद्म एंथनी, रणजीत कुमार, नरेश पाठक, राजीव खहरा, इकबाल सिंह भुल्लर, जगदीप सिंह, मनदीप सिंह मौंगा, वरुण राणा आदि उपस्थित थे।


Spread the love
RELATED ARTICLES
Share
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads