पंजाब को’ सबक’ सिखाने वाली सोच के साथ काम कर रही है केंद्र सरकार -जाखड़

Spread the love

माझे में केंद्र के नये खेती कानूनों विरुद्ध किसानों की तरफ से हज़ारों का इकट्ठ

अमृतसर, 28 अक्तूबर ( राजिंदर धानिक )-पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब प्रति अपनाए जा रहे व्यवहार का तीखा विरोध करते कहा कि पंजाबी लोग, जो कि देश निवासियों का पेट भरते आ रहे हैं, को शाबाश देने की बजाए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पंजाब को सबक सिखाने वाली नीति के साथ काम कर रही है। आज अजनाला हलके गाँव चम्यारी और अटारी हलके गाँव गुरूवाली में किसानों को संबोधन करते शजाखड़ ने कहा कि केंद्र की तरफ से थोपे गए कानून केवल पंजाब के किसानों के लिए ही नहीं बल्कि देश की कृषि के लिए घातक हैं। उन्होंने कहा कि किसानों से उनकी ज़मीनें छीन कर बड़े घरानों को देने की साजिशें रची गई हैं, जिनको कभी भी बरदाश्त नहीं किया जा सकता।
जाखड़ ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तारीफ करते कहा कि यदि राज्य सरकार ने किसानों के हित सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए हैं, तो भी केंद्र सरकार पंजाब पर उसी तरह आर्थिक पाबंदियाँ लगा रही है, जैसे कि अमरीका अपने विरोधी देशों क्यूबा, ईरान वग़ैरा पर लगता है। उन कहा कि पहले जी. एस टी का 9500 करोड़ रुपए बकाया और अब देहाती विकास फंड का 1100 करोड़ रुपए फंड रोक कर पंजाब के’घुटने’लगवाने वाली चाल चली जा रही है, परन्तु हमारी सरकार किसान के साथ खड़ी है, चाहे इसके लिए कितनी भी बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।

इस मौके पर विधायक हर प्रताप सिंह अजनाला, विधायक सुनील दती, पंजाब कांग्रेस कमेटी देहाती के प्रधान भगवंत पाल सिंह सचर, चेयरमैन जिला परिषद दिलराज सिंह सरकारिया, तरसेम सिंह डी:सी हलका विधायक अटारी, सर सुखजिन्दर राज सिंह लाली मजीठिया, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट दिनेश बस्सी, अकाशदीप सिंह मजीठिया, राजबीर शर्मा, जुगराज सिंह, मैनुअल ईसा मसीह, मैडम जतिन्दर सोनीं, सरपंच रमनदीप सिंह ग्रंथगड़•, चेयरमैन गरविन्दर सिंह, सरपंच गुरशिन्दर काहलों, सरपंच बंटी कल्ले माहल, सरपंच हरप्रीत सिंह सहंसरा, प्रधान सुरजीत सिंह के इलावा बड़ी संख्या में गाँवों के पंच सरपंच और किसान उपस्थित थे।


Spread the love
RELATED ARTICLES
Share
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads