120 करोड़ रुपए की लागत के साथ अमृतसर में बनेगा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट -सोनी

Spread the love

पुलिस प्रसाशन की सहायता के साथ आम लोगों को बाँटे जाएंगे मासक

अमृतसर , 3 दिसंबर (पवित्र जोत) :  करोना महामारी की दूसरी लहर के अंदेशे को लेकर ओम प्रकाश सोनी डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री पंजाब की तरफ से मैडीकल कालेज में रिविऊ मीटिंग की गई। इस मीटिंग में डिप्टी कमिशनर गुरप्रीत सिंह खेहरा, पुलिस कमिशनर डा: सुखचैन सिंह गिल, डायरैक्टर रिर्सच और डाक्टरी शिक्षा डा: अवनीश, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर हिमांशु अग्रवाल, कमिशनर नगर निगम कोमल मित्तल, सिवल सर्जन डा: आर एस सेठी, प्रिंसिपल मैडीकल कालेज डा: रजीव देगवन, डा: सुजाता शर्मा, जिला मलेरिया अफ़सर डा: मदन मोहन के इलावा पी:डबलियू:डी ऐक्सियन जसबीर सिंह सोढी, ऐक्सियन जल स्पलाई और सेनिटेशन के इलावा अलग अलग विभाग के अधकारी उपस्थित थे।
मीटिंग को संबोधन करते सोनी ने कहा कि करोना महामारी की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। उन्होंने सिवल सर्जन को हिदायत की कि करोना टैस्टों में विस्तार किया जाये और यकीनी बनाया जाये कि एक दिन में 3000 के करीब करोना के टैस्ट किये जाएँ। सोनी ने कहा कि दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए पुलिस की सहायता के साथ आम लोगों को 20,000 के करीब मुफ़्त मास्क बांटे जाएंगे जिससे इस बीमारी को आगे फैलने से रोका जा सके। सोनी ने पुलिस आधिकारियों को हिदायत की कि मास्क का प्रयोग को यकीनी बनाया जाये। उन्होंने सीनियर डाक्टरों को हिदायत की कि करोना वार्डों में जा कर ख़ुद मरीजों की सेहत की जांच करन जिससे मौत दर में कमी आ सके। सोनी ने बताया कि मार्च, 2020 तक पंजाब के तीनों मैडीकल कालेजों में रोजाना करोना के 40 टैस्ट ही किये जाते थे। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से मूलभूत ढांचे को विकसित करके करोना की टेस्टिंग सामर्थ्य 26500 प्रति दिन की गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब में अब तक कुल आर टी पी सी आर और 2310275 टैस्ट किये गए हैं। उन्होंने कहा कि हम इस बात पर मान कर सकते हैं कि अब हमारे ऐसीं लैबोरेटरियाँ हैं जो हमारे स्टाफ के समर्पण से सभी देश में सब से अधिक टैस्ट कर रही हैं।
सोनी ने बताया कि अमृतसर में 120 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापित किया जा रहा है जिस का 70 प्रतिशत से ज़्यादा काम मुकम्मल कर लिया गया है और आने वाले 6महीनो के अंदर अंदर इस इंस्टीट्यूट को शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस इंस्टीट्यूट के शुरू होने साथ लोगों को पी:जी:आई या दिल्ली जाने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी।  सोनी ने जिला अमृतसर की बात करते कहा कि जिले में अब तक 277326 करोना के टैस्ट हो चुके हैं जिसमें से 13217 व्यक्ति करोना पाजटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि करोना की दूसरी लहर के साथ निपटने के लिए करोना टेस्टिंग की सामर्थ्य में विस्तार किया जा रहा है।


Spread the love
RELATED ARTICLES
Share
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads