April 30, 2025 1:18 pm

कोरोना पर काबू पाने को लेकर दावे हो रहे हैं खोखले

Spread the love

रविवार को भी पाए गए 13 कोरोना पाजीटिव मरीज

अमृतसर, 28 जून (आकाशमीत): रोजाना अमृतसर में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के चलते आम जनता परेशान हो रही है। जिला प्रशासन के अधिकारियों व सरकार की लापरवाही के चलते व कोरोना की रोकथाम को लेकर हैल्थ विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन्ज को पूरा करवाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। रविवार को लगने वाले लाकाडाऊन के ईलावा बाकी सभी दिनों में सडकों, बाजारों, शापिंग माल, मार्किट कम्पलैक्स, वल्ला सब्जी मण्डी आदि जगहों पर किसी प्रकार का लोगों के बीच आपसी दूरी नजर नहीं आ रही। अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए बेखौफ होकर सड़कों पर घूम रहे हैं। वैसे तो विभाग की गाईडलाईन्ज़ पर खरा न उतरने वालों के चालान काटने के दावे किए जा रहे हैं। मगर यह सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
प्रशासन की अनदेखी के चलते रविवार को भी अमृतसर में 13 नये कोरोना पाजीटिव केस पाए गए हैं। इलाका जोड़ा फाटक, दशमेश नगर, लाहौरी गेट, चांद एवीन्यू, खजूर वाली गली, लारेंस रोड़, गोपाल नगर, हरिपुरा, हरगोबिंद एवीन्यू व गेट हकीमां से 1-1 नया कोरोना पाजीटिव मरीज पाया गया जबकि शास्त्री नगर से पहले से ही कोरोना पाजीटिव पाए गए मरीज के सम्पर्क में आने से 3 नये कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। इस तरह अमृतसर में कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 923 तक पहुंच गई है, हालांकि 722 लोगों को ठीक होने के बाद घरों को भेजा जा चुका है। 39 लोग अब तक कोरोना के चलते मौत का शिकार हो गए है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में 124 लोग उपचाराधीन है तथा 38 कोरोना पाजीटिव मरीजों को घरों में ही क्वारंटाईन कर रखा गया है।


Spread the love
RELATED ARTICLES
Share
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads