भाजपा प्रदेश में मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं को करेगी प्रक्षिशित : अश्वनी शर्मा

Spread the love

 

 

चंडीगढ़/अमृतसर: 21 नवंबर (  पवित्र जोत ):भारतीय  जनता पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा-निर्देश पर प्रदेश के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रक्षिशित किया जाएगा । इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने बताया कि 22 नवंबर 2020 को भाजपा मुख्यालय, सैक्टर-37 में आयोजित होने वाले इस प्रक्षिशण शिविर के लिए भाजपा प्रक्षिक्षण प्रकोष्ठ के संयोजक मोहन लाल गर्ग को विशेष रूप से जिम्मेवारी सौंपी गई है । इस शिविर में संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश महासचिव डॉ. सुभाष शर्मा भी उपस्थित होंगे । इसके साथ ही प्रदेश भर के मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण करने के इस अभियान की शुरुआत की जाएगी ।

जीवन गुप्ता ने बताया कि भाजपा की कार्यशैली में प्रशिक्षण कार्यशालाओं का विशेष महत्व है । इसके द्वारा कार्यकर्ताओं को समाजसेवा का भाव रखकर मूल्य आधारित व संस्कारयुक्त राजनीति के लिए प्रशिक्षित किया जाता है । उन्होंने कहाकि प्रत्येक कार्यकर्त्ता को भारतीय जनता पार्टी के इतिहास, पार्टी की पद्धति, केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों व उपलब्धियों, चुनाव मैनेजमेंट तथा सेवा पद्धति, भाजपा की भूमिका, भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व, भाजपा द्वारा किये गए अंत्योदयी प्रयत्न के बारे में विस्तृत जानकारी देकर प्रक्षिशित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर कोविड-19 के सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा । जीवन गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में जिलों, मोर्चों व सैलों के प्रभारी तथा प्रदेश भर से वरिष्ठ नेता भाग लेंगे तथा प्रक्षिशन के बाद यह सभी भाजपा नेता अपने-अपने हलकों में जाकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे ।


Spread the love
RELATED ARTICLES
Share
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads