अपनी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए सभी नए सदस्यों का अश्वनी शर्मा ने किया स्वागत

Spread the love

  

 

लोक जन शक्ति पार्टी व बसपा को करारा झटका, कई दिग्गज अपनी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल 

 

चंडीगढ़/अमृतसर: 23 दिसंबर (राजिंदर धानिक    ) : देश व पंजाब की जनता को बहला-फुसला कर उन्हें दर-बदर कर अपने राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने व जन-विरोधी नीतियों से तंग आकर लोक जन शक्ति पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने अपने साथियों सहित अपनी-अपनी पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है I प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा मुख्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन सभी को भाजपा परिवार में शामिल किया गया I इस अवसर पर संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश भाजपा महामंत्री जीवन गुप्ता, डॉ. सुभाष शर्मा, सुनीता गर्ग व प्रदीप गर्ग भी उपस्थित थे I

अश्वनी शर्मा ने सभी को भाजपा परिवार में शामिल होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहाकि देते हुए कहाकि भाजपा में हर कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है और इन शामिल हुए सभी नए सदस्यों को भी पूरा सम्मान दिया जाएगा और इनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा । शर्मा ने कहाकि यह सभी जनता के बीच रहने वाले लोग हैं और आपने-अपने इलाके की मुश्किलों से भली-भाँती वाकिफ हैं । भाजपा में शामिल होने से आने वाले दिनों में इनके विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को चुनाव में बढ़त मिलेगी ।

जीवन गुप्ता व डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि लुधियाना से लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सैमुअल भट्टी, होशियारपुर से प्रदेश अध्यक्ष व लेबर सैल पंजाब के अध्यक्ष लखवीर सिंह राजदान, मोहाली से बहुजन समाज पार्टी के 2019 में सांसद उम्मीदवार व आदस (AADAS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवीन टांक तथा अमृतसर से 2019 के सांसद उम्मीदवार शक्ति कल्याण, मोगा से प्रदेश उपाध्यक्ष लेबर सैल दर्शन सिंह, अमृतसर से प्रदेश सचिव पंजाब सोनी भट्टी, फरीदकोट से अध्यक्ष दलित सेना पंजाब गुरनाम सिंह, अमृतसर से प्रदेश खजाँची सुरिंदर गिल, वाल्मीकि एजुकेशन ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष शीतल को भाजपा परिवार में शामिल किया गया है I

भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी नए सदस्यों ने शीर्ष व प्रदेश पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए उनको विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की विचारधारा व केंद्र सरकार की जन-हितैषी नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे तथा जनता को संगठन के साथ जोड़ कर पार्टी को और मजबूती प्रदान करेंगे ।


Spread the love
RELATED ARTICLES
Share
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads