मोदी सरकार के कार्यकाल में सशक्त होकर उभरा भारत : केवल कुमार

Spread the love

अमृतसर, 6 जून (आकाशमीत): प्रदेश भाजपा के पूर्व महामंत्री तथा नेशनल कौंसल के सदस्य केवल कुमार ने मोदी सरकार 2.0 के उपलब्धियों से भरे सफलतम एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल कई ऐतिहासिक फेंसलो का गवाह हैँ। इस एक साल के कार्यकाल में दशकों से लंबित समस्याओ का समाधान हुआ हैँ, जो की देश के गौरवशाली इतिहास में नासूर बनी हुई थी। मोदी सरकार द्वारा किये गए विकास व राष्ट्रहित में किये गए कार्यों की सूची बहुत लंबी हैँ। पी.एम. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मसम्मान के साथ भारत की छवि पूरी दुनिया में अलग और निर्णायक बनी हैँ। मोदी सरकार ने पिछले छ: वर्षो में सात दशकों से चलती आ रही ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा हैँ बल्कि खाई को पाट कर विश्वास पथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने का सफल प्रयास किया हैँ। ईमानदार नेतृत्व व अथक परिश्रम के प्रतिबिंब प्रधानमंत्री मोदी पर भारत की जनता का अटूट विश्वास रहा हैँ। केवल कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जन-कल्याणकारी कार्यों एवं आधारभूत ढांचे के विकास के माध्यम से “आत्मनिर्भर भारत” के संकलप को भी साकार करने का ख़ाका तैयार किया है।
केवल कुमार ने कहा कि पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर, डिवेल्पमेंट और आर्थिक सुधारो पर फोकस किया था, वही दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में देश की एकता, अखंडता और सामाजिक व आर्थिक न्याय की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाएं हैँ। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से जुड़ी धारा 370 व 35-ए को निष्प्रभावी बनाने के फैसले के बाद कश्मीर में ‘एक देश, एक विधान और एक निशान’ लागू हो गया है I जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने का कदम उठाने के साथ-साथ राज्य को दो हिस्सों में बांटने का काम भी इसी कार्यकाल में हुआ I धारा 370 व 35-A निष्प्रभावी किया गया, जिसका सबसे अधिक लाभ वाल्मीकि समाज को मिला है I जब जम्मू-कश्मीर में सफाई सेवकों की हड़ताल हुई थी, उस समय 5 से 7 हजार सफाई सेवक अमृतसर, बटाला, गुरदासपुर व पठानकोट से गए थे I वो वहीँ पर बस गए थे, परन्तु उनको जम्मू-कश्मीर की नागरिकता नहीं मिली थी, क्यूंकि जम्म-कश्मीर में उन दिनों एक आर्डिनेंस जारी हुआ था, जिसके चलते उनको ये कहा गया था, कि सफाई सेवक का बीटा सफाई सेवक ही रहेगा I इस माय सफाई सेवकों की संख्या 6 से 7 लाख है वो तब से लेकर आज तक गुलामी की जंजीरों में जकड़े रहे I चाहे उनकी औलाद किसी भी बड़े मुकाम पर क्यूँ न पहुँच जाए उन्हें कोई भी सरकारी नौकरी नहीं मिलती थी I अब धारा 370 व 35-A के खत्म होने से माननीय मोदी जी के सफ़ल प्रयास से उनकी यह गुलामी की जंजीरें टूटी हैं और वह सभी स्वतंत्र भारत में स्वन्तन्त्र नागरिक बने हैं, उनको वो सभी अधिकार मिले हैं जो सभी भारत के नागरिकों को मिलते हैं I यह वाल्मीकि समाज पर मोदी जी का बहुत बड़ा उपकार है। इसी तरह करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के निर्णय से श्री गुरु नानक देव जी पर श्रद्धा रखने वाली विश्व भर में फैली संगत को बहुत आनंद मिला है जिसके लिए भाजपा पंजाब पी.एम. मोदी का विशेष धन्यवाद करती है।
केवल कुमार ने कहाकि नरेंद्र मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे पहले मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाने का कदम उठाया मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून को10 जनवरी 2020 को अमलीजामा पहनाया, ताकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अन्य देशों में रह रहे हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी और यहूदीयों को भारतीय नागरिकता मिल सके। मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के आखिरी समय जनवरी 2019 में स्वर्ण समुदाय को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया। मोदी सरकार के आने बाद दुनिया के तमाम देशों के साथ भारत के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं और देश का सिर सम्मान से ऊंचा उठा और भारत को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। केवल कुमार ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना योजना के तहत 31.31 करोड़ लोगों के देश भर में खाते खोले गए I इसके साथ देश के गरीब भी गैस चूल्हे पर खाना बना सकें, इस मकसद से मोदी सरकार ने ‘उज्ज्वला योजना’ का आगाज किया और इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 11 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर व गैस-चूल्हे वितरित किये।
केवल कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने हर घर को बिजली पहुंचाने के लिए 2017 में ‘सौभाग्य योजना’ की शुरुआत कर हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा और हर घर तक बिजली पहुंचाने में सफल रही। मोदी सरकार के केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय द्वारा 2018 में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत एक करोड़ घरों के निर्माण लक्ष्य रखा, जिसे 2022 में पूरा किया जाना है और अब तक मोदी सरकार की इस योजना का लाभ भी लाखों लोगों को मिल चुका है I केवल कुमार ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के साये में जीने को मजबूर हैँ लेकिन जहाँ दुनिया के शक्तिशाली कहलाये जाने वाले बड़े बड़े देश इस वैश्विक महामारी के कारण अपने आप को असहाय पा रहे हैँ, वही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की स्तिथि काफ़ी हद तक बेहतर हैँ। केवल कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज दिया है ताकि उद्योग, व्यापार और कृषि को इस संकट निकाला जा सके। केवल कुमार ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें विदेश में सर्वोच्च सम्मान मिले हैं। उन्होंने कहाकि सऊदी अरब से लेकर यूएई सहित तमाम इस्लामिक देशों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है।
इस अवसर पर जिला भाजपा देहाती अध्यक्ष हरदियाल सिंह औलख, बलविंदर गिल, कुलदीप सिंह, गुरपाल सिंह, अशोक कुमार, संदीप कुमार, बलकार सिंह सोहल, सुभाष चन्द्र, सुबेग सिंह गिल भी उपस्थित थे।


Spread the love
RELATED ARTICLES
Share
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads