फिल्म स्टार योग राज पर हो देशद्रोह का मुकदमा दर्ज – जय गोपाल लाली व सुधीर सूरी

Spread the love

अमृतसर 12 नवंबर (राजिंदर धानिक) :  आज शिव सेना टकसाली के हेड ऑफिस नेशनल शॉपिंग कंपलेक्स रामबाग में बारी संख्या में  शिवसेना टकसाली कार्यकर्ताओं  ने इकट्ठा होकर  राष्ट्रीय प्रधान जय गोपाल लाली  राष्ट्रीय चेयरमैन सुधीर  सूरी राष्ट्रीय यूथ प्रधान हरदीप शर्मा के नेतृत्व में इकट्ठे होकर  पिछले दिनों  हिंदू समाज पर योगराज द्वारा की गई अपशब्द टिप्पणियों के खिलाफ  रोड पर प्रोटेस्ट करते हुए  नेशनल  शॉपिंग कंपलेक्स से निकलकर  हाल खेत की तरफ कूच किया तो  भारी संख्या में पुलिस बल  एडीसीपी  श्री हरपाल सिंह  एसीपी  ईस्ट  जसप्रीत सिंह  इंस्पेक्टर एडविन नीरज कुमार  इंस्पेक्टर बी डिवीजन गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ उन्हें नेशनल शॉपिंग कंपलेक्स के बाहर ही वेरीगेटम लगाकर रोक लिया तथा उन्हें  सिक्योरिटी को मध्य नजर रखते हुए ऑल गेट तक जाने से रोकने पार्क हिंदू नेताओं का पुलिस के साथ काफी बहस बाजी हुई तथा रोड स्वरूप शिवसेना टकसाली के कार्यकर्ताओं ने नेशनल शॉपिंग कंपलेक्स के बाहर रिवर ब्रिज के पास योगराज सिंह का के पोस्टर का मुंह काला किया तथा उसे जमीन पर लिटा कर जूतों से उसकी छत्तर परेड की तथा बाद में उसे आग लगाकर उसका पुतला जलाया गया लाली व्य सूरी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि योगराज किसानों के आंदोलन के दरमियान  स्टेज पर बोलते हुए यह भूल गया कि जब गजनी का बाजार लगता था तब देश में एक ही कमिटी के लोग रहते थे और योगराज को नहीं भूलना चाहिए उस समय उसके दादी परदादी भी हिंदू कमेंट्री को ब्लॉग करती थी क्योंकि तब हर घर से एक बच्चा कोम की रक्षा के लिए सिंह सजाया जाता था जो कि मुगल शासक राजाओं से अपने परिवार की रक्षा करता था और और उस समय हिंदू या सिख एक ही थे उनमें कोई मतभेद  नहीं था और वह इकट्ठे  मुगल शासक के जुल्मों  का मिलकर मुकाबला करते थे लाली वे सूरी ने कहा कि योगराज को यह नहीं भूलना चाहिए कि मुगल शासक के दरमियान आरो से कटवाए गए भाई सती दास मती दास भाई दयाला जी  भी हिंदू थे और जिस टोडरमल व्यापारी ने गुरु साहिबान के बच्चों की संस्कार करने के लिए मुगल शासकों से उनके बच्चों के वजन जितने सोने के सिक्के देखकर उनकी जमीन खरीद कर  संस्कार करवाया था वह भी व्यापारी हिंदू ही था लाली वे सूरी ने कहा कि योगराज को यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे जितने भी गुरु साहिबान हुए हैं उन्हें शस्त्र विद्या सिखाने वाले वीर योद्धा बी सभी सनातनी हिंदू थे लाली व् सूरी ने कहा कि अगर किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे थे तो उन्हें ऐसे गलत आंसर को जो कि उनकी स्टेज पर आकर उनके आंदोलन को गलत रूप देखा देने की कोशिश कर रहा था उसे वहीं सजा दे देते तो हिंदू समाज में ऐसी रोज भावना पैदा नहीं होती और किसानों का आंदोलन भी सही तरीके से चलता रहता मगर कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा किसान आंदोलन की आड़ में हिंदू समुदाय पर गलत कमेंट कर इस आंदोलन को तो गलत रूपरेखा देने की कोशिश की ही जा रही है जिससे कभी भी पंजाब और देश में दंगे भड़क सकते हैं लाली  व सूरी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस बात का भी पता लगाया जाए कि योगराज ने पूरे हिंदू कम्युनिटी के खिलाफ यह गंदे अपशब्द किसके इशारे पर बोले गए हैं इसके पीछे कौन सी विदेशी ताकतें काम कर रही हैं


Spread the love
RELATED ARTICLES
Share
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads