शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 90 हजार यूनिट रक्तदान से निफा देगी श्रद्धांजलि

Spread the love

अमृतसर में भी अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर लगाए जाएँगे रक्त दान शिविर

अमृतसर 12 दिसंबर (पवित्र जोत) :नशा नहीं, रक्तदान कीजिए। युवाओं को इस संदेश के साथ सामाजिक संस्था नेशनल इंटेग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 90वें शहीदी दिवस पर 23 मार्च को पूरे देश में 90 हजार यूनिट रक्त जुटाएगी। ब्रह्म कुमारी, राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद (एनबीटीसी), इंडियन रेडक्रास सोसायटी और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से चलने वाले राष्ट्र व्यापी अभियान में एक ही दिन 1500 रक्तदान शिविर लगाए जाएँगे जिनमें अमृतसर भी बड़े रूप में शामिल रहेगा।  लक्ष्य यह कि कोरोना काल में जरूरतमंदों को खून की कमी न हो ओर देश में हर वर्ष रक्त की होने वाली कमी को समाप्त किया जाए। आज स्थानीय बचत भवन में आयोजित बैठक में बात चीत करते हुए निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने संकटकाल में रक्तदान और प्लाज्मा की कमी को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय मुहिम के बारे में विस्तार से बताया। निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि भारत में हर वर्ष आवश्यकता से 20 लाख यूनिट रक्त कम इकट्ठे होते हैं ओर करोना संकट में यह कमी इस से बहुतज़्यादा होने वाली है। क्योंकि जहां सोशल डिस्टन्सिंग, करोना के भय, शैक्षणिकसंस्थाओं के बंद रहने के कारण रक्त दान कम हो रहा है वहीं भारत में रक्त दानको लेकर भ्रांतियाँ भी हैं जिनके कारण लोग रक्त दान करते हुए डरते हैं। विश्वमें दूसरे सबसे ज़्यादा आबादी का देश ओर लगभग 65 करोड़ की सर्वाधिक युवा जनसंख्या होने के बावजूद हर वर्ष इतनी बड़ी संख्या में रक्त की कमी चिंतनीय है। करोना में प्लाज़्मा के अनेक बैंक खुलने ओर लाखों लोगों के करोना पॉज़िटिव से नेगेटिव होने के बावजूद प्लाज़्मा डोनर की संख्या नगण्य है।इस मुद्दे पर पूरे देश को जागरूक करने के लिए निफ़ा, जिसकी देश के 26 राज्योंव केंद्र शासित प्रदेशों में शाखाएँ हैं आगे आयी है ओर नैशनल एड्ज़ कंट्रोलसोसायटी, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, नैशनल ब्लड ट्रैन्स्फ़्यूज़न काउन्सिल केसाथ साथ इनकी राज्य इकाइयों व ब्रह्माकुमारी संस्थान के साथ मिलकर इस अभियान कोसिरे चढ़ाया जाएगा।  देश भर में चलने वाले अभियान में विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक व धार्मिक संगठनो  का सहयोग लिया जाएगा ओर इसी कड़ी में अमृतसर  के आयोजन  के प्रारूप पर विचार करने के लिए एक बैठक व प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व सदस्य सुखविंदर सिंह झबाल, निफ़ा पंजाब के उप प्रधान मलकीत सिंह सोहल, निफ़ा असंध ब्लॉक के प्सचिव अमरीक सिंह, नॉलेज विला सोसायटी के प्रधान बिक्रमजीत सिंह, समाज सेवी अजय अग्रवाल, समाज सेवी सुखदेव सिंह, कुलबीर सिंह व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित व 6 बार गिन्नीज़ बुक आफ़ वर्ल्ड रेकर्ड में नाम दर्ज करवा चुकी संस्था निफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव प्रवेश गाबा ने कहा कि करोना काल में रक्त की कमी को पूरा करने में निफ़ा ने एक महती भूमिका निभाई है। इस अंतरराष्ट्रीय अभियान में भी अमृतसर की निफ़ा शाखा महती भूमिका निभाएगी व इस अभियान में अन्य संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि 23 मार्च को अमृतसर में  के हर ब्लॉक में एक एक रक्त दान शिविर लगाने के लिए प्रशासन व अन्य संस्थाओं के सहयोग से शीघ्र ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा व सम्बंधित संगठन अपना बैनर लगाकर व रक्त दान शिविर का आयोजन कर इस अभियान का हिस्सा बन सकेंगे। गाबा ने बताया कि शुरू में इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की योजना थी लेकिन अब ग्लोबल हरियाणा सहित अनेक एनआरआई संगठनों के शामिल होने के बाद भारत के साथ साथ अमेरिका, कनाडा, रशिया, ऑस्ट्रेल्या, न्यूजीलैंड, यूके, दुबई, मरिशस व फ़िजी आदि में भी तीनो शहीदों की याद में 23 मार्च को ही रक्त दान शिविर आयोजित किए जाएँगे जिसको लेकर विदेश में रह रहे भारतीयों में भारी उत्साह है।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि इस अभियान के बाद राष्ट्रीय स्तर पर एक सॉफ़्ट्वेर व मोबाइल ऐप भी लॉंच की जाएगी जिसमें देश भर के रक्त दाताओं का डेटा होगा व किसी को भी देश के किसी भी हिस्से में रक्त की आवश्यकता होने पर केवल शहर का नाम व रक्त ग्रूप लिखने पर उस शहर के उस रक्त ग्रूप के दानियों की लिस्ट सामने आ जाएगी। इस सूची में यह भी वर्णित होगा कि लिस्ट में दिए गए रक्तदाताओं ने पिछली बार रक्त दान कब किया था।

अभियान के सफलता के लिए बनाई गई योजना का खुलासा करते हुए पन्नु ने बताया कि रक्तदान की राष्ट्रव्यापी मुहिम में शहीद भगत सिंह के भतीजे सरदार अभय सिंह संधु, शहीद सुखदेव के पोते अनुज थापर, शहीद राजगुरु के भतीजे सत्यशील राजगुरु, शहीद अश्फ़ाकउल्लाह खान के पोते अश्फ़ाकउल्लाह खान के साथ ही बालीवुड, खेल जगत और कारपोरेट जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। फिल्म अभिनेता सोनू सूद, रणदीप हुड्डा, गायक कैलाश खेर, पंजाबी गायक गुरदास मान, निर्माता-निर्देशक करण राजदान, रंगमंच के कलाकार मोहन जोशी, प्रसिद्ध पर्वतारोही व तेंज़िंग नोरगे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अनिता कुंडू, भारतीय फ़ुट्बॉल टीम के खिलाड़ी जेजे लालपखुआ व सबसे कम उम्र की उभरती गायिका ऐशतर हनामथे ने पहले ही इस अभियान के साथ जुड़ने की सहमति दे दो है। निफ़ा के पंजाब के उप प्रधान मलकीत सिंह सोहल ने कहा कि अमृतसर के हर ब्लॉक में संवेदना अभियान के तहत 23 मार्च को रक्त दान शिविर लगाने के लिए ओर संस्थाओं को साथ लेकर अभियान चलाया जाएगा।


Spread the love
RELATED ARTICLES
Share
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads