मसीह भाईचारे के लोगों की माँग को लोकसभा में उठाऊंगा – औजला

Spread the love

अमृतसर में बनेगा मसीह भाईचारे के लिए कम्युनिटी सैंटर – वेरका
कम्युनिटी सैंटर के लिए विधायक वेरका और दत्ती ने 25 -25 लाख रुपए देने का किया ऐलान

अमृतसर 10 जुलाई (पवित्र जोत) : — केंद्र सरकार की गलत नीतियो के कारण देश भर में कम संख्या वर्ग के लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही है और पिछले दिनों झारखंड में प्रो: स्टालिन की ग़ैर कानूनी हिरासत में हुई मौत का मामला आते लोकसभा सेशन में उठाया जायेगा और मसीह भाईचारे के लोगों की माँगों को भी लोकसभा में उठाया जायेगा। यह शब्द गुरजीत सिंह औजला संसद मैंबर ने आज स्थानीय बचत भवन में अल्पसंख्यकों कमीशन की तरफ से रखी गई मीटिंग दौरान किया।
औजला ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियाँ के कारण ही देश भर में महँगाई तेज़ी के साथ बढ़ रही है जिस करके गरीब लोगों का गुज़ारा भी बहुत मुश्किल के साथ चल रहा है। उन्होंने कम संख्या लोगों के नुमायंदों को विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।
इस मीटिंग को संबोधन करते हुए राजकुमार वेरका, चेयरमैन पंजाब स्टेट वेयर हाउसिंग निगम ने कहा कि ईसा मसीह भाईचारा की माँगों को मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के ध्यान में लाकर इनका तत्काल तौर पर हल करवाया जायेगा। इस मौके मसीह भाईचारे के नुमायंदों की तरफ से अमृतसर में कम्युनिटी सैंटर की माँग पर वेरका ने कहा कि कम्युनिटी सैंटर बनाने के लिए 25 लाख रुपए के फंड नगर सुधार ट्रस्ट को दे दिए गए हैं और जल्द ही कम्युनिटी सैंटर का काम शुरू हो जायेगा। वेरका ने मसीह भाईचारे के लोगों से अपील करते कहा कि सरकार की तरफ से अनेकों सहूलतें दीं जा रही हैं, जैसे कि 1500 रुपए बुढापा पैंशन, 51000 /- रुपए शगुन स्कीम आदि भलाई स्कीमों का फ़ायदा लेने के लिए फार्म ज़रूर भरें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कम संख्या भाईचारो की माँगों को पहल के आधार पर हल करेगी।
इस मौके विधायक सुनील दत्ती ने कहा कि उनके हलके में बड़ी संख्या में मसीह भाईचारो के लोग रहते हैं और उन की तरफ से उठाई गई माँगों को तुरंत हल किया जायेगा। इस मौके दत्ती ने भी कम्युनिटी सैंटर बनाने के लिए 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
इससे पहले पंजाब राज अल्पसंख्यकों कमीशन के चेयरमैन प्रो: इंमानूंएल नाहर की तरफ से कम संख्या भाईचारो के प्रमुख नेताओं के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग दौरान अलग -अलग नेताओं की तरफ से मसीह भाईचारे को आतीं मुश्किलें बारे बताया गया। जिस पर चेयरमैन नाहर ने कहा कि अमृतसर में सभी कब्रिस्तानों की चारदीवारी करवाई जायेगी। इस मौके मसीह भाईचारो के प्रमुख नेताओं ने कहा कि पंजाब राज में रहते कम संख्या भाईचारो के साथ सम्बन्धित व्यक्तियों द्वारा पंजाब राज कम संख्या कमीशन को बार -बार विनती की जाती है कि कम संख्या भाईचारे की तरफ से स्थापित किये गए शैक्षिक अदारों की तरफ से उनको पंजाब सरकार और केंद्रीय सरकार की तरफ से दीं जा रही सहूलतों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी नहीं दी जाती और ना ही उनको इन संस्थायों द्वारा कोई भी विशेष सुविधा नहीं दी जाती। प्रो: इंमानूएल नाहर, चेयरमैन, पंजाब राज अल्पसंख्यकों कमिसन और मैंबर पंजाब राज कम संख्या कमिसन डा.सुभास मसीह द्वारा दिखाई इस मसले की गंभीरता को विचारते हुए कहा कि कम संख्या भाईचारो के ज्यादातर लोग बहुत गरीब हैं और अपना जीवन स्तर गरीबी रेखा से भी नीचे रह कर मेहनत मज़दूरी करके व्यतीत कर रहे हैं और विशेष करके पिछले साल से चल रही करोना -वाइरस की महा मारी कारण उनकी मानसिक और वित्तीय हलात ओर भी ख़राब हो रही है। चेयरमैन ने मीटिंग में सभी प्रमुख नेताओं को विश्वास दिलाया कि उन की माँगों सम्बन्धित जल्द ही मुख्य मंत्री पंजाब के साथ मीटिंग करके सभी माँगों का हल करवाया जायेगा जिससे कि ईसा मसीह भाईचारो के लोगों को किसी तरह के मुश्किल का सामना न करना पड़े।
इस मौके वाइस चेयरमैन हंस राज, टोनी प्रधान, तरसेम सहोता, दीपक मैथ्यू, सैमूअल सोनी, सेम चीदा, दर्शन महल, बलजीत सिंह गिल, फादर लाळू के इलावा बड़ी संख्या में मसीह भाईचारो के प्रमुख नेता उपस्थित थे।


Spread the love
RELATED ARTICLES
Share
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads